Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ी45 students skipped the exam at Goenka College centre

गोयनका कॉलेज केन्द्र पर 45 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

सीतामढ़ी। जिले के सात केन्द्रों पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 1 Aug 2024 07:00 PM
share Share

सीतामढ़ी। जिले के सात केन्द्रों पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की स्नातक द्वितीय सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्वक आयोजित हुई। प्रथम पाली में ग्रुप ई एवं द्वितीय पाली में ग्रुप एफ के तहत निर्धारित विषयों की परीक्षा हुई। एसआरके गोयनका कॉलेज के केन्द्राधीक्षक डॉ. टी पी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. कंचन कुमारी ने अनुसार दोनों पाली में कुल निर्धारित 1688 परीक्षार्थियों में 1643 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 45 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह एसएलके कॉलेज के केन्द्राधीक्षक डॉ. बीरेन्द्र चौधरी, उप केन्द्राधीक्षक डॉ. ललन कुमार राय व परीक्षा नियंत्रक प्रो. मृत्यंजय कुमार ने बताया कि केन्द्र पर दोनों पाली में कुल निर्धारित 454 परीक्षार्थियों में 435 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 19 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज के केन्द्राधीक्षक प्रो. नूतन रमण ने बताया कि कुल 162 परीक्षार्थियों में 134 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। इसी तरह डॉ. गणेश राय डिग्री कॉलेज के केंद्राधीक्षक प्रो. विभाकर कुमार व परीक्षा नियंत्रक प्रो. जयप्रकाश पाल, माता कौशल्या रामदेव डॉ. जीआरडी कॉलेज के केन्द्राधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार, आरएसएस महिला कॉलेज केन्द्र के केन्द्राधीक्षक डॉ. रेणु ठाकुर ने बताया कि गुरुवार को दोनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक संचालित हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें