ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीपुपरी में वाहन जांच के दौरान 40 किलो चांदी बरामद

पुपरी में वाहन जांच के दौरान 40 किलो चांदी बरामद

पुपरी-सीतामढ़ी पथ पर मंगलवार की देर रात वाहन जांच के क्रम में बछारपुर गांव के समीप एक स्कार्पियो से पुलिस ने 40 किलो चांदी बरामद किया है। इस मामले...

पुपरी में वाहन जांच के दौरान 40 किलो चांदी बरामद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीThu, 25 Aug 2022 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

पुपरी-सीतामढ़ी पथ पर मंगलवार की देर रात वाहन जांच के क्रम में बछारपुर गांव के समीप एक स्कार्पियो से पुलिस ने 40 किलो चांदी बरामद किया है। इस मामले में वाहन चालक सहित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

जानकारी के अनुसार अवैध शराब की खरीद बिक्री की रोकथाम के लिए एएलटीएफ की टीम व पुपरी पुलिस अलग-अलग वाहन की जांच कर रही थी। इसी बीच एएलटीएफ टीम ने एक स्कार्पियो वाहन की जांच के क्रम में 40 किलो चांदी बरामद किया। बरामद चांदी की अनुमानित कीमत 23 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने वाहन पर सवार तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने बताया कि दरभंगा से वह चांदी लेकर आ रहा था। यह चांदी बैरगनिया के ज्वेलर्स संचालक का है। पुपरी पुलिस ने हिरासत में लिए गए तीनों व्यक्ति को उचित पहचान व पीआर बॉन्ड पर मुक्त कर दिया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े