ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीअभियान के तहत 385 गर्भवतियों की हुई जांच

अभियान के तहत 385 गर्भवतियों की हुई जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने किया। हेल्थ मैनेजर समीर कुमार...

अभियान के तहत 385 गर्भवतियों की हुई जांच
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 10 Jul 2020 12:58 AM
ऐप पर पढ़ें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हेमंत कुमार ने किया। हेल्थ मैनेजर समीर कुमार भारती ने बताया कि इस कार्यक्रम से मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी। जिसके लिये गर्भवती माताओं को निरतंर स्वास्थ्य जांच किया जाना है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुजित प्रसाद राय, डॉ. निलिमा कुमारी, डॉ. रामानन्द शर्मा, डॉ. सुनिल कुमार ने 385 गर्भवती माताओं की ब्लड प्रेसर, सुगर, खुन, पेशाव, एचआईवी आदि की जांच किया गया। गर्भवती महिलाओं की मुफ्त स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य संबंधी अन्य जानकारी दिया गया। जिसके तहत सुरक्षित संस्थागत प्रसव कार्य कराने की सलाह दिया गया। सभी महिलाओं को अल्पाहार दिया गया।

उधर सुप्पी मेंप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुप्पी में गुरूवार को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत 62 गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्यों की जांच की गयी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने इस बारे में जानकारी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें