ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसीतामढ़ी में भूमि अधिग्रहण के लिए 36 किसानों ने सौंपे कागजात

सीतामढ़ी में भूमि अधिग्रहण के लिए 36 किसानों ने सौंपे कागजात

डीएम के निर्देश पर सोनबरसा प्रखंड के खापखोपराहा पंचायत भवन में लखनदेई लिंक चैनल के भूमि दाताओं की सहुलियत के लिए शुक्रवार को विशेष एलपीसी वितरण शिविर आयोजित की गई। इससे किसानों में नया उत्साह का...

सीतामढ़ी में भूमि अधिग्रहण के लिए 36 किसानों ने सौंपे कागजात
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 10 Jan 2020 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

डीएम के निर्देश पर सोनबरसा प्रखंड के खापखोपराहा पंचायत भवन में लखनदेई लिंक चैनल के भूमि दाताओं की सहुलियत के लिए शुक्रवार को विशेष एलपीसी वितरण शिविर आयोजित की गई। इससे किसानों में नया उत्साह का संचार हो गया। अपर समाहर्ता मुकेश कुमार के नेतृत्व में पहुंचे अंचल अधिकारी कमला प्रसाद चौधरी, बागमती जल निस्सरण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विवेकानंद आर्य, सहायक अभियंता अरुण कुमार, शिव कुमार सिंह, कनिय अभियंता सत्येन्द्र कुमार ने किसानों को एलपीसी के अपनी जमीन का आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने का आग्रह किया। वहां मौजूद किसानों सीओ को अपनी जोत वाली जमीन का एलपीसी प्रदान करने के लिए आवेदन दिए। जहां राजस्व कर्मचारी राकेश कुमार सिंह व राजस्व अधिकारी बी. कुमारी के अग्रसरित कागजात के आधार पर सीओ ने 14 किसानों को एलपीसी और अद्यतन राजस्व रसीद उपलब्ध कराया। अंचलाधिकारी ने बताया कि अबतक 80 किसानों के एलपीसी तैयार किए गए है। शेष किसानों को शनिवार को आयोजित होने वाली विशेष कैम्प में एलपीसी और अद्यतन भू-राजस्व प्राप्त कर लेने की अपील की। साथ ही बचे हुए किसानों से कैम्प में आकर एलपीसी के लिए आवेदन करने व उसे प्राप्त करने की अपील की। इस विशेष कैम्प में सोमवार 13 जनवरी तक सबको एलपीसी उपलब्ध करा दिए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर लखनदेई बचाओ संघर्ष समिति के वरिष्ठ सदस्य उप प्रमुख जय किशोर साह व विनोद कापड़ की उपस्थित में 36 किसानों ने अपना एलपीसी, अद्यतन भू-राजस्व रसीद व अपने बैंक एकाउंट के पास बुक की छाया प्रति कार्यपालक अभियंता विवेकानंद आर्य को उपलब्ध कराया। साथ ही अपनी जमीन निर्धारित मुआवजा लेकर लखनदेई लिंक चैनल निर्माण के सहर्ष देने की सहमति पत्र सौंप सौंप दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें