ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीतीसरे दिन तीन केन्द्रों पर 190 को लगा टीका

तीसरे दिन तीन केन्द्रों पर 190 को लगा टीका

कोरोना टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को जिले के तीन टीकाकरण केंद्रों पर 190 कोरोना लोगों को टीका लगाया गया। जिले में तीन दिनों में अब तक 600...

तीसरे दिन तीन केन्द्रों पर 190 को लगा टीका
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 20 Jan 2021 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना टीकाकरण अभियान के तीसरे दिन मंगलवार को जिले के तीन टीकाकरण केंद्रों पर 190 कोरोना लोगों को टीका लगाया गया। जिले में तीन दिनों में अब तक 600 फ्रंटलाइन वर्करों को टीका लगाया जा चुका है। तीसरे दिन भी कोरोना के गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रथम चरण के लिए निर्धारित तीन टीका केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। सिविल सर्जन डॉ. आरपी सिंह ने सदर अस्पताल स्थिति का केंद्र का निरीक्षण किया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिन्हा ने पुरनहिया पीएचसी के अधीन सुनील सुल्तान स्थित का केंद्र का निरीक्षण किया। डीआईओ ने बताया कि तीसरे दिन 190 लोगों को टीका दिया गया। पुरनहिया पीएचसी के सुनौल सुल्तान एवं सदर अस्पताल स्थित टीका केंद्रों पर 60-60 एवं तरियानी पीएचसी के अधीन नरवारा एपीएचसी स्थित केंद्र पर 70 लाभुकों को टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के विरुद्ध 65 फीसदी से अधिक उपलब्धि हासिल की गई। बुधवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के कारण कोरोना टीकाकरण नहीं होगा। तीसरे दिन आंगनबाड़ी सेविका, आशा तथा स्वास्थ्य सेवा से जुड़े विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जाना था। तीसरे दिन सदर अस्पताल स्थित केन्द्र पर केयर इंडिया के जिला प्रमुख पल्लवी बोस सहित अन्य ने टीका लिया।

1755 का वैक्सीनेशन शेष

पहले चरण में जिले के 2355 लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य है। जिसमें से पहले दिन 190 तथा दुसरे दिन 220 तथा तीसरे दिन 190 लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है। तीन दिनों में छह सौ लोगों का टीका लगा है। अब 1755 का वैक्सीनेशन शेष रह गया है। प्रथम चरण में सदर अस्पताल के अधीन180, पुरनहिया पीएचसी के 312, तरियानी पीएचसी के 519, शिवहर पीएचसी के 420, पिपराही पीएचसी के 515, डुमरी कटसरी पीएचसी के 285 चिकित्सक और कर्मियों के अलावा निजी अस्पतालों के 124 चिकित्सक और कर्मियों का टीकाकरण होना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें