Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ी150 houses have tap water connection but no water is coming out

150 घरों को नल जल का कनेक्शन पर नहीं निकलता पानी

बोखड़ा। बढ़ते तापमान से भूमिगत जल स्तर नीचे चला गया है। जिससे बोखड़ा प्रखंड...

150 घरों को नल जल का कनेक्शन पर नहीं निकलता पानी
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 2 Aug 2024 07:15 PM
हमें फॉलो करें

बोखड़ा। बढ़ते तापमान से भूमिगत जल स्तर नीचे चला गया है। जिससे बोखड़ा प्रखंड के बनौल, खड़का दझानी, चकौती,भाऊर, सिंघाचौरी सहित दर्जनों गांव के कई वार्ड में चापाकल सूखने से लोगो को पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। सरकार के द्वारा लाखो की खर्चा के बाद भी हर घर नल जल की योजना कुछ जगहो को छोड़कर नाकाम साबित हो रही है। सात निश्चय योजना के तहत गांव के वार्ड में गाड़े गये नल जल बोरिंग शोभा की वस्तु बनी हुई है। यही हाल खड़का गांव के लक्षमिनिया टोल का है जहा बिजली तो पहुंची हुई है मगर नल जल का बोरिंग नही चलता है। ग्रामीण बताते हैं कि लगभग 150 घरों के लोगो को इस नलजल के माध्यम से कनेक्शन है। मगर उसका लाभ लोगो को नही मिल पा रहा है। लोगो को लगातार सूख रहे चापाकाल की समस्या को लेकर पीने के लिए पानी की चिंता सताने लगी है। लोगो ने इसकी शिकायत मुखिया जितेंद्र झा किया। मुखिया श्री झा ने कहा पदाधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया गया है। एवम जल्द सही कराने का अस्वाशन दिया गया।

बाजपट्टी में नहीं शुरू की गयी कोई पहल

बाजपट्टी, एस। मुरौल और हसनपुर बड़हरवा में जल संकट की स्थिति पूर्ववत बनी हुई। समाधान के दिशा में किसी प्रकार का कोई सरकारी पहल अब तक नही किया गया है। मुरौल गांव निवासी रामविनय पासवान, प्रभात चौधरी,भगीरथ चौधरी तथा हसनपुर बड़हरवा गांव के रामकृपाल भगत, अब्दुल बहाव, साधु शरण बैठा सहित कई पीड़ितों ने बताया कि चापाकल के सूखने के कारण शुद्ध पेयजल की समस्या और भी अधिक गम्भीर होती जा रही है। सरकारी कर्मियों को समस्या से अवगत कराएं जाने के बावजूद निदान के लिए किसी प्रकार का कोई पहल नही हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें