बालक वर्ग में आर्या स्कूल और बालिका वर्ग में डीपीएस विजयी
सीतामढ़ी में आयोजित 12वें इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन ज्ञान भारती और आर्या पब्लिक स्कूल के बीच बालक वर्ग का मैच हुआ, जिसमें आर्या पब्लिक ने 8 विकेट से जीत हासिल की। बालिका वर्ग में डीपीएस...
सीतामढ़ी। जिला क्रिकेट संघ व नॉर्दर्न सहोदय स्कूल कॉम्पलेक्स सीतामढ़ी के संयुक्त तत्वावधान में जानकी स्टेडियम डुमरा में आयोजित 12वें इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में चौथे दिन सोमवार को फस्ट हॉफ में बालक वर्ग में ज्ञान भारती बनाम आर्या पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन डॉ. निर्मल कुमार ने किया। वहीं आर्या पब्लिक के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । ज्ञान भारती की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर केवल 89 रन ही बना सकी। ज्ञान भारती की तरफ से साहिल 21 एवं प्रिंस यादव ने 7 रनो का योगदान दिया । वहीं आर्या पब्लिक स्कूल की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्ष ने 3 एवं अथर्व और केशव ने 2-2 विकेट चटकाया । वहीं जवाब में उतरी आर्या पब्लिक की टीम महज 12.2 ओवर में 2 विकेट खोकर इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया । जिसमें आर्या पब्लिक की तरफ से बल्लेबाज साकिब 20 एवं शौर्य ने सर्वाधिक 14 रनों का योगदान दिया । ज्ञान भारती की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उज्ज्वल ओर प्रिंस ने 1-1 विकेट प्राप्त किया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आर्या पब्लिक स्कूल के हर्ष राज को दिया गया । सेकेंड हॉफ में बालिका वर्ग का मैच डीपीएस व आर्य पब्लिक के बीच कराया गया। मैच का उद्घाटन आर्या पब्लिक के डायरेक्टर संजीत मिश्रा द्वारा किया गया ।
वहीं डीपीएस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आर्या पब्लिक पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 63 रनों का लक्ष्य रखा। आर्या पब्लिक स्कूल की तरफ से सृष्टि कुमारी ने 10 एवं सौम्य सृष्टि ने 5 रनों का योगदान दिया ।
वहीं डीपीएस की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आकांक्षा ने 2 विकेट चटकाई । वहीं जवाब में उतरी डीपीएस की टीम 11.4 ओवर 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया । मैच को डीपीएस ने 5 विकेट से जीत लिया । जिसमें डीपीएस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए कनिष्का 14 और पीहू 3 रनों का योगदान दिया । आर्या पब्लिक की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सौम्य सृष्टि ने 2 और सृष्टि कुमारी ने 1 और दिव्य कुमारी 1 विकेट प्राप्त किया । विमेन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीपीएस के आकांक्षा को दिया गया मौके पर एसडीसीए की तरफ से सीईओ श्याम किशोर प्रसाद, पंकज सिंह, अखिलेश सिंह, विवेक मिश्रा आदि मौजूद थे। अंपायर के रूप में सुंदरम तथा अंकेश, स्कोरर वैभव तथा निशांत, कॉमेंटेटर लक्ष्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।