पुपरी पुलिस ने सिंगियाही गांव के समीप गुप्त सूचना पर छापेमारी कर 12 लीटर विदेशी शराब जब्त किया। हालांकि, धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गये। इस संबंध में एसआई दयाशंकर साह के आवेदन पर पुपरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई हैं। जिसमें पहचान किये गये शराब धंधेबाज सिंगियाही गांव के रामाश्रय मुखिया के पुत्र कौशल कुमार को आरोपी बनाया गया है। आवेदन में एसआई ने बताया है कि पुपरी कर्पूरी चौक पर गश्ती में थे तो सिंगियाही बांसवारी में शराब की खरीद बिक्री करने की सूचना मिली। सूचना सत्यापन के लिये जब वह पहुंचे तो उजले रंग का बोड़ी लेकर एक व्यक्ति भागने लगा। उसका पीछा किया गया। किन्तु वह वह भाग गया। बोरी की तलासी लेने पर उसमें 750 एमएल का 16 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। भागने वाले व्यक्ति की पहचान कौशल कुमार के रूप में कई गई है।
अगली स्टोरी