सीतामढ़ी | सीतामढ़ी प्रतिनिधि
रेलवे बोर्ड ने अगामी पर्व के मद्देनजर यात्रियों के सुविधा को लेकर पूर्व मध्य जोन रेलखंड में 11 जोड़ी नये डीएमएमयू एक्सप्रेस ट्रेन परिचालन की हरी झंडी दी है। उक्त ट्रेनों का परिचालन पांच मार्च 2021 से किया जाएगा। इसमें जिले को रक्सौल एवं दरभंगा जाने के लिए दो नई ट्रेन नियमित मिला है। ट्रेन संख्या 05207 अप दरभंगा से सुबह दस बजकर 45 मिनट पर चलेगी। सीतामढ़ी 12 बजकर 22 मिनट पर आयेगी एवं रक्सौल तीन बजे दिन में पहुंचेगी। पुन: वही ट्रेन 05208 डाउन बनकर रक्सौल से चार बजकर 40 मिनट पर चलेगी। सीतामढ़ी छह बजकर 45 मिनट शाम को आयेगी और दरभंगा नौ बजे रात को पहुंच जायेगी। दूसरा ट्रेन 05213 अप 05214 डाउन सीतामढ़ी से रक्सौल डीएमयू एक्सप्रेस मिला। जो रक्सौल से 11 बजकर 40 मिनट पर चलेगी एक बजकर 50 मिनट पर सीतामढ़ी पहुंचेगी। पुन: तीन बजकर 15 मिनट पर सीतामढ़ी से चलेगी एवं पांच बजकर 45 मिनट शाम को रक्सौल पहुंचेगी। स्टेशन मास्टर मदन प्रसाद ने बताया पूर्व मध्य जोन से ट्रेन परिचालन को लेकर मंगलवार को अधिसूचना जारी किया गया है। पांच मार्च से ट्रेन परिचालन करने को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये हैं।