ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीडेढ़ लाख लोगों को लगेगा टीका

डेढ़ लाख लोगों को लगेगा टीका

टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने व वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए सोमवार को जिले में मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके...

डेढ़ लाख लोगों को लगेगा टीका
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 17 Oct 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी | कार्यालय संवाददाता

टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने व वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों की संख्या बढ़ाने के लिए सोमवार को जिले में मेगा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। कुल 450 टीकाकरण केंद्रों पर डेढ़ लाख लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी है। सुबह सात बजे से ही टीकाकरण शुरू हो जाएगा। इसको लेकर डीएम सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के परिचर्चा भवन में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर अधिकारी तत्पर रहें। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समन्वय कर मेगा कैंप को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले टीकाकरण केंद्र पर विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो, इसके लिए सुरक्षा कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की जाएगी। डीएम ने बताया कि पर्व को लेकर बाहर से काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। सभी लोगों को कोविड टीकाकरण सुनिश्चित कराने के लिए 19 से 21 अक्टूबर तक महासर्वे होगा। यह कार्य कार्य वार्ड स्तर पर आशा, आंगनबाड़ी कर्मियों के द्वारा एएनएम, बीएलओ के पर्यवेक्षण में की जाएगी। प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने स्तर से इस कार्य का पर्यवेक्षण कराने के लिए कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त तरनजोत सिंह, अपर समाहर्ता विश्वजीत हेनरी, अनुमंडल पदाधिकारी पुपरी नवीन कुमार, ओएसडी मुमुक्षु चौधरी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें