ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ी...कौन है आलू व्यवसायी, फिर मार दी गोली

...कौन है आलू व्यवसायी, फिर मार दी गोली

आलू व्यवसायी गणेश साह की हत्या करने पहुंचे बदमाशों ने पहले एक बच्चे से उसकी पहचान...

...कौन है आलू व्यवसायी, फिर मार दी गोली
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीThu, 09 Aug 2018 12:15 AM
ऐप पर पढ़ें

आलू व्यवसायी गणेश साह की हत्या करने पहुंचे बदमाशों ने पहले एक बच्चे से उसकी पहचान की। इसके बाद आलू-प्याज के थोक दुकान के बाहर बैठकर पेपर पढ़ रहे गणेश के सिर में पिस्टल सटाकर गोली मार दी। इसके बाद हवा में हथियार लहराते हुए बाइक पर बैठकर भागने लगे। गोली की आवाज सुनकर एकजुट हुए सुहई बाजार के लोगों ने हत्याकांड को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया। उनपर लोगों ने रोड़े-पत्थर भी फेंके।

ग्रामीणों से घिरता तीनों बदमाश बाइक से उतरकर ग्रामीणों पर पिस्टल तान दिए। इसके बाद ग्रामीण डरकर पीछे हट गए और बदमाश बाइक पर सवार होकर आसानी से डुमरा की ओर निकल गए। ग्रामीणों ने बताया कि बदमाशों को पता था कि गणेश रोजाना सुबह घर से निकलकर गांव के गाछी तक टहलने जाया करते हंै। सुबह करीब साढ़े छह बजे के करीब एक उजले रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश गणेश की दुकान होते हुए प्रेमनगर की ओर चले गए। बाद में, फिर तीनों बदमाश लौटकर आए और गणेश के टहलने की दिशा में मुंशी मठ तक गए। ग्रामीणों का कहना है कि हमलावर गणेश को नहीं पहचानते थे। इसीलिए मुंशी मठ के समीप गणेश को देखने के बाद भी कुछ नहीं किए। गणेश की दुकान पर आकर बैठने के कुछ देर बाद तीनों बाइक सवार दुकान से कुछ दूरी पर बाइक खड़ी की और सड़क से गुजर रहे बच्चे से पूछा कि दुकान का मालिक कौन है। बच्चे के बताने के बाद तीनों बदमाश पेपर पढ़ रहे गणेश के पास गए और उससे बिना-पूछताछ या बात किए उसके सिर उठाते ही गोली मारी दी। इससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें