Hindi Newsबिहार न्यूज़Sipahi Bharti Exam two munna bhai arrested in Bhagalpur 7 nabbed for cheating

सिपाही भर्ती परीक्षा में लग गई सेंध? भागलपुर में 2 मुन्नाभाई गिरफ्तार, चीटिंग की तैयारी करते 7 धराए

  • परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को तीन लेयर पर जांच की जा रही थी। इसके बावजूद मुन्नाभाई कैसे सेंटर पर पहुंच गए यह बड़ा सवाल है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 Aug 2024 06:16 AM
हमें फॉलो करें

बिहार में पूरी चौक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा चल रही है। बुधवार से शुरू हुई परीक्षा 28 अगस्त तक चलेगी। कदाचार मुक्त और फुलप्रूफ एग्जाम के दावे किये जा रहे हैं। इस बीच गड़बड़ी करते या योजना बनाते लगभग 3 दर्जन आरोपी पकड़े गए हैं। भागलपुर के 28 केन्द्रों पर बुधवार को केन्द्रीय चयन परिषद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा हुई। इस दौरान मिरजानहाट के अलग-अलग दो परीक्षा केन्द्रों से दो फर्जी परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें सबौर थाना क्षेत्र के महरू गांव निवासी शिव कुमार को मिरजानहाट उच्च विद्यालय केन्द्र से कदाचार करते गिरफ्तार किया गया। वह बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के तारडीह निवासी अपने दोस्त चंदन कुमार के बदले परीक्षा दे रहा था। वहीं दूसरी गिरफ्तारी सूरज देवी मिश्री लाल महिला उच्च माध्यमिक विद्यालय मिरजानहाट केन्द्र से मुंगेर जिले के हरपुर थाना क्षेत्र स्थित चंदुकी गांव निवासी निवास कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। वह मुंगेर जिले के हरपुर थाना क्षेत्र स्थित चंदुकी गांव निवासी अपने भाई रवि कुमार की जगह परीक्षा देने आया था।

परीक्षा में कुल 12768 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, जिनमें से 9489 ने परीक्षा दी। वहीं 3279 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे और दो को निष्कासित किया गया। जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने का दावा किया गया है। इधर, शहर के 28 परीक्षा केंद्रों पर एकल पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त आयोजन के लिए सुबह से ही सभी केन्द्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

सिपाही भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने वाले 24 लोग गिरफ्तार, नकली पेपर बरामद

बेल्ट-ईयर रिंग भी खुलवाए

परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों को तीन लेयर पर जांच की जा रही थी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले पुरुष परीक्षार्थियों के बेल्ट और महिला परीक्षार्थियों के ईयर रिंग खुलवाए गए। गेट पर ही मेटल डिटेक्टर से उनकी जांच की जा रही थी। इसके साथ-साथ बायोमीट्रिक जांच और वीडियोग्राफी भी की जा रही थी। किसी भी तरह से बाहर से कदाचार कराने पर रोक लगाने को लेकर सभी केन्द्रों पर जैमर की व्यवस्था भी की गई थी। इसके अलावा परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखने के लिए पटना के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मॉनिटरिंग की जा रही थी।

Bihar Police Exam : सिपाही भर्ती परीक्षा में आंसर सीट बेचने का खेल, कीमत कितनी

बोले परीक्षार्थी-

अधिकांश प्रश्न मध्यम स्तर के थे परीक्षा को लेकर अलग-अलग परीक्षार्थियों ने बताया कि प्रश्न काफी मॉडरेट (मध्यम स्तर के) थे। इस कारण कट-ऑफ कम रहने की संभावना है। अधिकांश परीक्षार्थियों ने बताया कि गणित और बायोलॉजी के प्रश्न काफी उलझाने वाले थे। जिला स्कूल स्थित केन्द्र से परीक्षा देकर निकले सुनील, रंजीत और आकाश वर्मा ने बताया कि अधिकांश प्रश्न मध्यम स्तर से थे। ज्यादा प्रश्नों के जवाब तो वह नहीं दे सके, लेकिन उन सभी को उम्मीद है कि कट ऑफ कम रहने की वजह से उनका सेलेक्शन हो जाएगा। परीक्षार्थियों ने बताया कि गोताखोर समुद्र के अंदर जाने के दौरान किस गैस का उपयोग करते हैं, आत्महत्या की थैली किसे कहते हैं व वायुमंडल में सबसे अधिक कौन सी गैस विद्यमान है आदि जैसे प्रश्न पूछे गए थे। जबकि गणित के प्रश्न काफी पेंचीदे थे। इधर मोक्षदा स्कूल में बनाए गए केन्द्र से परीक्षा देकर निकली सगी बहनें रागिनी और सोनल ने बताया कि जिन सवालों के जवाब में श्योर थे, उनका जवाब पहले लिखा। जबकि निगेटिव मार्किंग नहीं होने के कारण सभी प्रश्नों को हल करके आए हैं। परीक्षार्थियों का कहना था कि अगर कहीं प्रश्नपत्र लीक होने जैसी घटना नहीं हुई तो इस बार चयन जरूर होगा।

सख्ती

● भागलपुर के सबौर और मुंगेर जिले के हरपुर थाना क्षेत्र का एक-एक फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार

● दोस्त के बदले सबौर का शिव कुमार तो भाई के बदले मुंगेर का निवास दे रहा था परीक्षा

● एकल पाली में दोपहर 12 से दो बजे तक परीक्षा का संचालन, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

● पटना के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से की जा रही थी निगरानी, केन्द्रों में लगाए गए थे जैमर

जांच अभियान चलाया

परीक्षा से पहले पुलिस ने कई जगहों पर जांच अभियान चलाया। मोक्षदा स्कूल के पास तीन युवकों का मोबाइल चेक किया तो मोबाइल में कई प्रवेश पत्र पाए गए। उनकी निशानदेही पर अन्य को पकड़ा गया।

कदाचार की योजना बनाने में सात गिरफ्तार

बुधवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान पुलिस ने बांका के छह सहित सात युवकों को कदाचार की योजना बनाते गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सात युवकों में बांका जिले के बांका थाना क्षेत्र के देसरा के अखिलेश कुमार और शैलेंद्र कुमार, बांका के शंभूगंज के कुंदन और रौशन कुमार, बांका के बाराहाट के कैथका के नीरज कुमार और अभिषेक कुमार,मधुसूदनपुर के भदौरिया के सोनू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें