शिवदीप लांडे पटना से लड़ेंगे विधानसभा का चुनाव? प्रशांत किशोर की जन सुराज में जाने के आसार
- भारतीय पुलिस सेवा के चर्चित अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे ने आईपीएस की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि वो प्रशांत किशोर के जन सुराज से जुड़ेंगे और पटना शहर की किसी सीट से बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।
बिहार पुलिस में सुपरकॉप से लेकर सिंघम तक जैसी उपमाओं से नवाजे जा चुके भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तेजतर्रार और चर्चित अफसर शिवदीप वामनराव लांडे ने इस्तीफा दे दिया है। पूर्णिया रेंज के आईजी के पद पर तैनात शिवदीप लांडे ने राज्य सरकार को ई-मेल से इस्तीफा भेज दिया है और रेजिगनेशन की मंजूरी तक अपने पद पर बने रह सकते हैं। चर्चा है कि शिवदीप लांडे पटना शहर की किसी विधानसभा सीट से 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से निकलने वाली पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। पीके की पार्टी का 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ऐलान होना है।
शिवदीप लांडे बिहार काडर के 2006 बैच के आईपीएस अफसर हैं और कई जिलों में एसपी के तौर पर तैनाती के दौरान अपनी कड़क छवि के लिए चर्चित रहे हैं। उन्होंने गुरुवार की दोहपर सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर अपने इस्तीफे का ऐलान किया है। तिरंगे को सलामी देते हुए एक फोटो के साथ फेसबुक पोस्ट में लांडे ने लिखा है- “मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षो में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी ऊपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमाप्रार्थी हूं।"
बचपन में पिता की हत्या करना चाहता था बिहार का सिंघम, IPS शिवदीप लांडे का बड़ा खुलासा
शिवदीप लांडे ने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने आज से त्यागपत्र दे दिया है लेकिन वो बिहार में ही रहेंगे और आगे भी बिहार ही उनकी कर्मभूमि रहेगी। लांडे ने पूर्णिया में मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारण से इस्तीफा दिया है। लांडे के फेसबुक पोस्ट से स्पष्ट संकेत हैं कि वो गृह जिला अकोला या गृह प्रदेश महाराष्ट्र नहीं लौट रहे बल्कि बिहार में ही रहेंगे। प्रबल चर्चा है कि वो प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा के बाद 2 अक्टूबर को बन रही पार्टी में शामिल होंगे और पटना शहर की किसी सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ेंगे।
बिहारियों की लड़ाई लड़ेगा 'सिंघम', आखिर क्यों IPS शिवदीप लांडे ने खोला स्पाइसजेट के खिलाफ मोर्चा
प्रशांत किशोर की जन सुराज से कुछ समय पहले आईपीएस की नौकरी छोड़कर निर्दलीय बक्सर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और हारे आनंद मिश्रा भी जुड़े हैं। 2011 बैच के अफसर आनंद मिश्रा के बाद अगर लांडे भी जन सुराज के पास आते हैं तो नौकरी छोड़कर प्रशांत किशोर की पार्टी से जुडने वाले वो दूसरे सीनियर आईपीएस अफसर होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।