Hindi NewsBihar Newssecurity increased if bjp jdu office patna due to recents protests

पटना में भाजपा-जदयू कार्यालय की बढ़ी सुरक्षा, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात

शहर में जिन जगहों पर मजिस्ट्रेट ओर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसमें भाजपा, जदयू कार्यालय, आयकर गोलंबर, जेपी गोलंबर, डाकबंगला, गर्दनीबाग और आर ब्लॉक चौराहा शामिल है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाMon, 15 Sep 2025 06:52 AM
share Share
Follow Us on
पटना में भाजपा-जदयू कार्यालय की बढ़ी सुरक्षा, मजिस्ट्रेट और  पुलिस बल तैनात

पटना के वीरचंद पथ स्थित भाजपा और जदयू कार्यालय के बाहर हाल के दिनों में कई संगठनों द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर में ऐसी आठ जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है। दो जगहों पर अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाया गया है ताकि प्रदर्शनकारियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोका जा सके। सुरक्षा के मद्देनजर आठ जगहों पर 15 मजिस्ट्रेट और दो सौ पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।

भाजपा और जदयू के कार्यालय के बाहर हाल के दिनों में पुलिस के डायल 112 के चालक, ग्राम रक्षा दल आदि संगठनों ने प्रदर्शन किया था। इसे लेकर अफरातफरी का माहौल हो गया था। इन संगठनों को प्रदर्शन को देखते हुए अन्य संगठन भी गर्दनीबाग धरना स्थल से भाजपा-जदयू कार्यालय की ओर प्रदर्शन करने को बढ़े थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया था। धरना और प्रदर्शन के लिए इस क्षेत्र को प्रतिबंधित करते हुए बैरिकेडिंग कर दी गई है।

ये भी पढ़ें:राजद को सबसे अधिक सीटें पर अब BJP सबसे पड़ी पार्टी, बेहतर स्ट्राइक रखना चुनौती
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।

सुबह से शाम तक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई

शहर में जिन जगहों पर मजिस्ट्रेट ओर पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसमें भाजपा, जदयू कार्यालय, आयकर गोलंबर, जेपी गोलंबर, डाकबंगला, गर्दनीबाग और आर ब्लॉक चौराहा शामिल है। इसके गर्दनीबाग और आर ब्लॉक चौराहे के पास अस्थायी नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है, जहां सुबह से शाम तक मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार में 4 दिनों तक बारिश का दौर, उत्तर में भारी वर्षा;पटना में कैसा रहेगा मौसम