
स्कॉर्पियो ने खड़ी कंटेनर में ठोका, 3 की मौत, 3 की हालत गंभीर; कार में 10 लोग थे सवार, कहां हुआ हादसा
संक्षेप: कैमूर में स्कॉर्पियो कंटेनर से टकरा गई। दु्र्घटना में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
बिहार के कैमूर में भीषण सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में गाड़ी में सवार सभी दस लोग घायल हो गए जिनमें से तीन ने दम तोड़ दिया। तीन अन्य की हालत नाजुक बताई जा रही है। दुर्घटना दुर्गावती थाना इलाके में छज्जूपुर पोखरा के पास एनएच 19 पर हुई। मरने वालों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है।

दुर्गावती थाना के दारोगा विजेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी सासाराम के बनारस की ओर जा रही थी। संतुलन बिगड़ने के कारण स्कॉर्पियो कंटेनर में जाकर टकरा गई। गाड़ी में ड्राइवर समेत दस लोग सवार थे। सब जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। शेष लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उनका इलाज चल रहा है। मरने वालों की पहचान हो गई है।
तीनों मृतकों में पहला मुस्लिम अंसारी 45 वर्ष के रूप में की गई है जो झारखंड का रहने वाला है। जबकि दूसरा मुन्ना अंसारी 45 वर्ष और तीसरी महिला रजिया खातून उम्र 60 वर्ष ये दोनों रोहतास के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस व एन एच ए आई पेट्रोलिंग की टीम ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। एनएचएआई के पेट्रोलिंग कर्मी से मिली जानकारी के मुताबिक स्कॉर्पियो में सभी सवार सासाराम के तिरकुलिया के रहने वाले हैं।
घटना के संबंध में थाने के सब इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पंडित ने बताया कि थाना क्षेत्र के चिपली पोखरे के समीप एक कंटेनर में पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी है। इस घटना में एक महिला सहित तीन की मौत हुई है।बाकी अन्य सात लोग घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। सभी तीनों शव को कब्जे में कर पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जानकारी के लिए परिजन का इंतजार किया जा रहा है। परिजन के आने के बाद हीं पूरी जानकारी हो पाएगी। इधर दुर्गावती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर निकाईल अंसारी ने बताया कि एक घटना में कुल आठ लोगों को अस्पताल लाया गया था। जबकि दो को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल में ले जाया गया है।
घायलों में उमर अंसारी 70 वर्ष, फातिमा 15 वर्ष, हाजरा खातून 40 वर्ष, अशरफ अंसारी 30 वर्ष, अमीर अंसारी 12 वर्ष, नसीम अंसारी 45 वर्ष, मुस्कान परवीन 42 वर्ष के रूप में हुई। इस संबंध में थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह में स्कार्पियो सवार ने खड़ी कंटेनर में जाकर मारी टक्कर जिसमें मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई वही सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया





