Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsYoung Man Commits Suicide in Bihar Family Troubles and Debt Linked

बिक्रमगंज में फांसी लगाकर युवक की आत्महत्या

(पेज तीन) घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की तहकीकात शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 16 Sep 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
बिक्रमगंज में फांसी लगाकर युवक की आत्महत्या

बिक्रमगंज, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के धावा गांव में मंगलवार की दोपहर फांसी लगाकर एक युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। यह घटना मंगलवार के दोपहर की है। मृतक धावा निवासी धनजी महतो का 28 वर्षीय पुत्र संदीप महतो बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की तहकीकात शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है। इस सम्बंध में परिजन के बयान पर यूडी केश दर्ज की गई है। घटना की खबर आग की तरह गांव में फैल गयी। ग्रामीण दौड़े-दौड़े घटना स्थल की ओर गए।

जहां मृतक का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। मां किरण देवी और मृतक की पत्नी का हाल बेहाल हो गया। घटना के पीछे बताया जाता है कि मृतक परिवारिक कलह के बीच परेशान था। इसी बीच वह कुछ सूदखोरों के चुंगल में फंस कर कर्जदार भी हो गया था। इन सब बातों को लेकर वह ज्यादा परेशान हो गया था। जो घटना का कारण बन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।