ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामप्राण प्रतिष्ठा के लिए हुई जलभरी

प्राण प्रतिष्ठा के लिए हुई जलभरी

अकोढीगोला। एक संवाददाता ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

प्राण प्रतिष्ठा के लिए हुई जलभरी
हिन्दुस्तान टीम,सासारामMon, 10 Feb 2020 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

अकोढीगोला। एक संवाददाता

मंगरटोला गांव में मां काली के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान के लिए श्रद्धालुओं ने सोमवार को कलश यात्रा निकाली। गीताघाट आश्रम के ब्रह्मचारी शंकराचार्य महाराज के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुजन सिर पर कलश लिए काव नदी में पहुंचे। जलभरी करके लोग मंदिर परिसर में पहुंचे। आचार्य ने बताया कि ह प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान चौदह फरवरी तक चलेगा।

जलभरी में जिला परिषद की सदस्य नीतू सिंह, समाजसेवी सोनू सिंह, पूर्व मुखिया शिववचन पासवान, उत्तम सिंह, रंगू सिंह, सतेन्द्र सिंह, विजय सिंह, अजय कुमार, सुरेन्द्र प्रसाद, धर्मराज सिंह आदि भी शामिल थे। एसं

फोटो नंबर-13

कैप्शन- कलश स्थापना के लिए कलश ले जाते श्रद्धालु।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें