Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsVoter Awareness Campaign Launched for Voter List Revision 2025 in Bihar

विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

अधिकारियों ने कर्मियों और स्वयंसेवकों को दी कई सारी जानकारी रही है कि वे अपने बीएलओ से संपर्क कर प्रपत्र समर्पित करें। कहा यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामMon, 21 July 2025 06:57 PM
share Share
Follow Us on
विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

डेहरी, एक संवाददाता। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान अंतर्गत मतदाता पुनरीक्षण का जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही है। नगर परिषद के कर्मियों व शहरी आजीविका मिशन से जुड़े कर्मियों द्वारा सोमवार को जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके जरिए लोगों को गणना प्रपत्र भरने की जानकारी दी जा रही है। जिन लोगों ने गणना प्रपत्र भरकर अब तक जमा नहीं किया है, उन्हें सलाह दी जा रही है कि वे अपने बीएलओ से संपर्क कर प्रपत्र समर्पित करें। कहा यह प्रक्रिया मतदाता सूची को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने में सहायक होगी।

कहा विधानसभा में सार्वजनिक जगहों पर चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर क्यूआर कोड स्टीकर लगाया जा रहा है, जिसके माध्यम से भी मतदाता स्कैन कर अपना स्वयं गणना प्रपत्र भर सकते हैं। कहा भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 के लिए 27 जुलाई तक निर्धारित की है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल हों। ताकि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो। इस प्रक्रिया में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रखा गया है। नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं। सभी पात्र मतदाताओं से अनुरोध है कि वे समय रहते अपने मतदान केंद्रों पर संपर्क करें और गणना प्रपत्र जमा करें। यह अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि वे भी अपने स्तर पर ऐसे मतदाताओं की पहचान कर उन्हें जागरूक करें। बताया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलए की नियुक्ति जरूरी है। जो बीएलओ० के साथ समन्वय बनाकर कार्य करेंगे। शहरी क्षेत्रों में गणना प्रपत्र वितरण को लेकर बताया गया कि प्रत्येक वार्ड में बीएलओ, सुपरवाइजर, टैक्स कलेक्टर व नगर निकाय कर्मियों के सहयोग से घर-घर जाकर पहले से भरे हुए और सादा फॉर्म वितरित किए जा रहे हैं। फोटो नंबर-26 कैप्शन- निकाली गई गहन पुनरीक्षण जागरूकता रैली में नप कर्मी व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।