बनाही गांव मे मारपीट करने व गाड़ी क्षतिग्रस्त करने का एफआईआर दर्ज
नौहट्टा, एक संवाददाता। दा राजेश्वर पांडेय की मृत्यु हो गयी थी। श्राद्धकर्म के लिए सामान लाने स्कार्पियो से बाजार जा रहा था। शालिग्राम सिंह के दरवाजा पर पहुंचा

नौहट्टा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बनाही गांव मे बीस दिसंबर को दो पक्षों मे मारपीट हुई। जिसमे संतन भारद्वाज गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की एफआईआर भारद्वाज ने शुक्रवार को इलाज कराने के बाद आकर दर्ज कराया। जानकारी के अनुसार बीस दिसंबर को भारद्वाज के दादा राजेश्वर पांडेय की मृत्यु हो गयी थी। श्राद्धकर्म के लिए सामान लाने स्कार्पियो से बाजार जा रहा था। शालिग्राम सिंह के दरवाजा पर पहुंचा तो रंजीश के कारण सर्जन सिंह गाली-गलौज करने लगे। विनोद सिंह सर्जन सिंह सहित ग्यारह लोग टुट पडे। गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा घर मे घुसकर मारपीट किए। संतन भारद्वाज को इलाज कराने के लिए घर के लोग बाहर ले गये वहीं घर के अन्य सदस्य मारपीट के डर घर मे ताला बंद कर भाग गये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।