Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsVillagers Protest Against Irregularities in PCC Road Work in Shivn Village

पीसीसी ढ़लाई में अनियमितता देख भड़के ग्रामीण, कार्य रोक किया हंगामा

करगहर, एक संवाददाता।बलिराम ओझा के घर से महुआ के पेड़ तक 500 फीट पीसीसी ढ़लाई कार्य किया जा रहा है। स्थल पर योजना का बिना बोर्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSat, 6 Sep 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
पीसीसी ढ़लाई में अनियमितता देख भड़के ग्रामीण, कार्य रोक किया हंगामा

करगहर,। प्रखंड क्षेत्र के शिवन गांव में शनिवार को सड़क पीसीसी ढ़लाई कार्य में अनियमितता देख भड़के ग्रामीणों ने कार्य रोक दिया तथा स्थल पर जमकर हंगामा किया। ग्रामीण विनय कुमार, सुनील कुमार, मंटू कुमार, अरुण उपाध्याय, दिनेश उपाध्याय, सुनील कुमार सिंह, सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कंचन सिंह, दीपक सिंह, राकेश सिंह आदि ने बताया कि शिवन गांव में बलिराम ओझा के घर से महुआ के पेड़ तक 500 फीट पीसीसी ढ़लाई कार्य किया जा रहा है। स्थल पर योजना का बिना बोर्ड लगाए संवेदक द्वारा ढ़लाई का कार्य किया जा रहा है। यह योजना जिला परिषद मद से किया जा रहा है।

जिसमें योजना की राशि व कार्य की दूरी छिपाने के लिए स्थल पर बोर्ड नहीं लगाया गया है। उन्होंने बताया कि ढ़लाई कार्य में व्यापक अनियमितता की जा रही है। मिट्टी की कच्ची सड़क पर बिना बालू बिछाए ही घटिया किस्म का ईंट बिछा कर 2 इंच पीसीसी ढ़लाई की जा रही है। पूछने पर संवेदक द्वारा राशि और ढ़लाई की दूरी नहीं बताई गई। जिससे उग्र होकर ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया। वे स्थल पर कार्य निरीक्षण के लिए विभागीय इंजीनियर और अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े हैं। इस संबंध में बीडीओ अजीत कुमार में बताया कि शिवन गांव में पीसीसी ढ़लाई कार्य होने की जानकारी उन्हें नहीं है। ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।