डेहरी। शहर के तार बंगला बारह मोड़ के समीप एक वाहन को साइड नहीं देने पर अज्ञात लोगों ने चालक के साथ मारपीट की। कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि इस घटना को लेकर कार चालक द्वारा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गई है।
बताया जाता है कि औरंगाबाद जिले का कोई आइटीबीपी का जवान अपने परिवार के साथ अपनी कार से तिलौथू ओर से डेहरी आ रहा था। एक अपाची बाइक सवार भी डेहरी बाजार की ओर आ रहा था। वह जैसे ही तार बंगला पुल पार किया की साइड नहीं देने को लेकर बाइक पर सवार तीन युवकों ने कुछ दोस्तों को बुला लिया और कार सवार के साथ मारपीट की। कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व बाइक को जब्त कर लिया है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि वाहन मालिक ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है।