Truck Accident in Shiv Sagar Scooty Rider Escapes with Injuries as Truck Flees अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को कुचला, सवार बाल-बाल बचा, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTruck Accident in Shiv Sagar Scooty Rider Escapes with Injuries as Truck Flees

अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को कुचला, सवार बाल-बाल बचा

शिवसागर, एक संववादाता।र पहुंची पुलिस ने ट्रक नंबर एचआर 61 एफ 4361 को जब्त किया है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि उग्र ग्रामीणों से चालक

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामThu, 21 Aug 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी को कुचला, सवार बाल-बाल बचा

शिवसागर, एक संववादाता। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर गुरुवार शाम तेज रफ्तार के ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी पर सवार गिरधरिया निवासी पंकज सिंह यादव (43 वर्ष) बाल-बाल बच गए। वहीं स्कूली ट्रक से कुचलकर चूर-चूर हो गया। बताया जाता है कि पंकज घर से बाजार आ रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार के ट्रक ने ओवरब्रिज के समीप टक्कर मार दिया। जिससे वे दूर जा गिरे। जिससे उसके हाथ व पैर में चोटें आई। लेकिन, चालक ट्रक को लेकर भागने के चक्कर में स्कूटी को पूरी तरह से कुचल दिया। हालांकि ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड में जाम के कारण वह भागने में सफल नहीं हुआ।

वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक नंबर एचआर 61 एफ 4361 को जब्त किया है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि उग्र ग्रामीणों से चालक को किसी तरह बचाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।