पारचुन बेच करते थे परिवार को भरण-पोषण
जोड़ि के ेिकेि कि ेक िेकि ेक ेिक ेकि किे ेकिकि ेेकि ि ेकेकि कि ेकि ेकि ेकि ेकि ेिक ेकि ेकिेि केि कि ेक ेकिि ेक िेक िेक ेकि
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 29 Dec 2024 08:05 PM

दिनारा। सड़क हादसे में मारे गए श्री भगवान साह की आर्थिक स्थिति होने के कारण वे पारचुन बेचकर घर-परिवार का खर्च चलाते थे। उनके तीन पुत्र हैं, जिसमें घायल मिथलेश साह सबसे बड़ा है। पूरा परिवार मेहनत मजदूरी कर जीवन-यापन करता है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।