Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsTraditional Fair at Ghinkhu Brahma Dham During Navratri Celebrations
संझौली के घिंहु ब्रह्म धाम में आज से लगेगा मेला
बिक्रमगंज में शारदीय नवरात्र के दौरान संझौली प्रखंड की घिंहु ब्रह्म धाम में मेला आयोजित किया गया है। यह मेला कई दशकों से लगता आ रहा है और इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। लोग प्रेतात्मा से छुटकारा पाने के...
Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 21 Sep 2025 05:02 PM

बिक्रमगंज। शारदीय नवरात्र के दौरान संझौली प्रखंड की घिंहु ब्रह्म धाम में सोमवार से मेले का आयोजन किया गया है। बताया जाता है कि यह मेला कई दशकों से लगता आ रहा है। इसकी तैयारी पूरी हो गयी है। यह मेला प्रखंड मुख्यालय संझौली से करीब छह-सात किलोमीटर पश्चिम बॉडी नहर के किनारे लगता है। मेले में सिर्फ स्थानीय ही नहीं दूर-दराज व दूसरे जिले व राज्यों के लोग अपने प्रेतात्मा से छुटकारा पाने के लिए आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




