ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामपोल में ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, विद्युत आपूर्ति बाधित

पोल में ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, विद्युत आपूर्ति बाधित

नौहट्टा। एक संवाददाता अ अ अ अ अ अअ अ अ अ अ अ अ अ अ अ

पोल में ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, विद्युत आपूर्ति बाधित
हिन्दुस्तान टीम,सासारामThu, 23 Jul 2020 05:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नौहट्टा। एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में गुरुवार को 33000 वोल्ट लाइन आपूर्ति करने वाले पोल के स्टे में एक ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। इससे प्रखंड में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर के चालक के संतुलन बिगड़ने से घटना घटी। विदित हो कि रोहतास प्रखंड के समहुता से नौहट्टा प्रखंड के नौहट्टा व चुटिया पावर सब स्टेशन को 33000 लाइन आपूर्ति की जाती है। उच्च क्षमता वाले पोल को 90 डिग्री पर खड़ा रहने के लिए स्टे लगाया गया है। जेई बबलू कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर के धक्के से स्टे 33000 वोल्ट वाले तार में सट गया। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। अन्य जगहों पर भी फॉल्ट देखा जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें