ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामदुकान में घुस चोरों ने चुराये हजारों रुपये के सामान

दुकान में घुस चोरों ने चुराये हजारों रुपये के सामान

(पेज तीन) इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ

दुकान में घुस चोरों ने चुराये हजारों रुपये के सामान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सासारामMon, 13 Nov 2023 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सूर्यपुरा,एक संवाददाता।
थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर सूर्यपुरा बिचली गली में रविवार रात चोरों ने एक किराना दुकान में घुसकर हजारो रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली।

दुकानदार बिट्टू कुमार ने बताया कि रविवार दीपावली की रात हम सभी अपने किराना दुकान में लक्ष्मी गणेश की पूजा करने के बाद बंद करके घर चले गए। सोमवार की सुबह जब हम दुकान खोले तो देखा कि दुकान से सटे हमारे गोदाम का लोहे का ग्रिल कटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान विखरा था। सामग्री का मिलान किया तो पाया कि लगभग 20 से 25 हजार रुपए तक की किराना सामान को चोरों ने पीछे सीढ़ी और छत के रास्ते लेकर भाग निकले हैं। घटना की सूचना दुकानदार द्वारा थाने को दी गयी है। इस संबंध मे थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है। मौके पर पहुंच घटना की जांच की जा रही है। इस संबंध में आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें