ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामशिक्षकों ने किया एक लाख 51 हजार रूपए का अंशदान

शिक्षकों ने किया एक लाख 51 हजार रूपए का अंशदान

संझौली/करगहर। एक संवाददाता ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग ग गगग

शिक्षकों ने किया एक लाख 51 हजार रूपए का अंशदान
हिन्दुस्तान टीम,सासारामSat, 11 Apr 2020 05:47 PM
ऐप पर पढ़ें

संझौली/करगहर। एक संवाददाता

कोरोना को ले लॉक डाउन के बीच गरीबों की मदद के लिए प्रखंड के शिक्षकों ने डीईओ प्रेमचंद के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख 51 हजार 155 रुपए का अंशदान किया। बीईओ ललित मोहन ने बताया कि प्रखंड से 73 शिक्षकों ने राहत कोष में जमा करने के लिए राशि प्रदान दिया। कमलेश कुमार पूनम, रजनीकांत, सुनील कुमार, मुरलीधर, मनोज कुमार, कामेश्वर सिंह, सुरेंड कुमार आदि शिक्षकों राहत कोष में दान दिए।

वहीं करगहर बीआरसी में शनिवार को शिक्षकों की आयोजित गुरू गोष्ठी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आपदा की स्थिति में शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर योगदान किया है। ऐसी स्थिति में संकट के दौर से गुजर रहे देशवासियों व कोरोना जैसे महामारी से निपटने के लिए सभी शिक्षक एक दिन का वेतन स्वेच्छा से सीएम राहत कोष में भेजें। जिसका सभी शिक्षकों ने स्वागत किया। गुरू गोष्ठी में उपस्थित 60 शिक्षकों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा की। मध्य विद्यालय करूप की प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी, प्रधानाध्यापक बभनी उपेंद्र कुमार सिंह, उसीना के प्रमोद कुमार पांडेय, सिरसियां की निर्मला देवी, डिभियां की मंजू देवी, मोहनिया के उपेंद्र कुमार सिंह, सुभाषचंद्र तिवारी, गरेयां के महेंद्र सिंह, ठोरसन के अशोक कुमार, भलुआड़ी के जमुना राम, धनेज के अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षक सहयोग में पीछे नहीं रहेंगे ।

फोटो नंबर-12

कैप्शन- जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रेमचंद को चेक प्रदान करते शिक्षक।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें