शिक्षिका ने बच्चों के बीच बांटी स्वेटर
सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।मध्य विद्यालय भेड़िया सुअरा की शिक्षिका नंदिनी कुमारी छात्रों को शिक्षा के साथ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ठंड से बचाने की मुहिम भी चला रही हैं

सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मध्य विद्यालय भेड़िया सुअरा की शिक्षिका नंदिनी कुमारी छात्रों को शिक्षा के साथ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को ठंड से बचाने की मुहिम भी चला रही हैं। शिक्षिका द्वारा विद्यालय के बच्चों को खुद की वेतन से स्वेटर दिया जा रहा है। गुरूवार को उन्होंने लगभग 15 बच्चों के बीच स्वेटर वितरित किया। शिक्षका की मुहिम को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उनकी मुहिम में शामिल हो गए। शिक्षिका ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना रविंद्र कुमार व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यप्रकाश सिहं ने भी सहयोग किया। बताया कि उनकी मुहिम को देखते हुए अन्य शिक्षक भी सहयोग के लिए आगे आ रहे हैं। जिससे उनका मनोबल बढ़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।