संदिग्ध कोरोना मरीज की मौत
परसथुआ। स्थानीय गांधी चौक पर मंगलवार को एक संदिग्ध कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। इससे बाजार में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि मृतका दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवंरिहा गांव की रहने वाली थी। उसे...

परसथुआ। स्थानीय गांधी चौक पर मंगलवार को एक संदिग्ध कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। इससे बाजार में हड़कंप मच गया। बताया जाता है कि मृतका दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवंरिहा गांव की रहने वाली थी। उसे तीन दिन पूर्व बुखार लगा, तो कुदरा थाना के तुर्की गांव में इलाज कराने जा रही थी। वह जैसे ही बस से उतरी, तो उसे सांस लेने में दुश्वारी होने लगी। इसके बाद उसकी मौत हो गई। उसके साथ आयी महिला ने बताया कि मृतका को एकदिन पहले से सांस लेने में परेशानी हो रही थी। मौत की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मृतका को गाड़ी से उसके गांव भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह का कहना है कि मृतका की मृत्यु की वजह स्पष्ट नहीं है।
