ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामविश्वविद्यालय की भूमि बचाने की मुहिम में जुटा छात्र राजद

विश्वविद्यालय की भूमि बचाने की मुहिम में जुटा छात्र राजद

केंद्र व राज्य सरकार पर पुराने शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की साजिश का आरोप ब ब ब ब ब ब ब ब...

विश्वविद्यालय की भूमि बचाने की मुहिम में जुटा छात्र राजद
हिन्दुस्तान टीम,सासारामTue, 16 Mar 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सासाराम। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय की भूमि पर मेडिकल कॉलेज खोलने को साजिश का हिस्सा बताते हुए छात्र राजद ने सरकार के विरोध में बिगुल फूंक दिया है। विश्वविद्यालय की भूमि की भूमि को बचाने के लिए छात्र राजद ने मुहिम छेड़ दी है। इसी कड़ी में छात्र राजद ने मंगलवार को शहर के ओझा टाउन हॉल कैंपस में धरना दिया। विश्वविद्यालय की भूमि व अस्तित्व को बचाने के लिए सड़क पर लगातार संघर्ष चलाने का संकल्प लिया है।

धरना को संबोधित करते हुए छात्र राजद के पटना प्रमंडल अध्यक्ष भीम यादव ने कहा कि राज्य सरकार व आरा के सांसद की मिलीभगत से विश्वविद्यालय की भूमि को तीन खंडों में विभक्त करके मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है। यह विश्वविद्यालय के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। छात्र राजद के जिलाध्यक्ष सत्यजीत राय ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सरकार ने 1992 में विश्वविद्यालय की स्थापना की थी। लेकिन, वर्तमान केंद्र व राज्य की सरकार साजिश के तहत पूराने शैक्षणिक संस्थानों को बंद करना चाहती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें