ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामघर बैठे ऑन-लाइन होगी जेल में बंदियों से मुलाकाती

घर बैठे ऑन-लाइन होगी जेल में बंदियों से मुलाकाती

सभी जेलों के आईडी व पासवार्ड बनाने में जुटा है कारा विभाग ग ग ग ग ग ग ग ग

घर बैठे ऑन-लाइन होगी जेल में बंदियों से मुलाकाती
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सासारामWed, 01 Apr 2020 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

सासाराम। नगर संवाददाता

कोरोना वायरस से बचाव के लिए देश में किये गए लॉकडाउन के बीच जेल में बंदियों से मुलाकात की व्यवस्था अब ऑन-लाइन होगी। बंदियों के परिजन अब घर बैठे ही अपनों से मिल सकेंगे। इसके लिए कारा विभाग ने सभी जेलों के आईडी व पासवार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है। आईडी व पासवार्ड जारी करने के बाद मुलाकातियों को पहले ऑन-लाइन मुलाकत की सूचना जेल प्रशासन को देनी होगी। इसके बाद जेल प्रशासन सूचना को स्वीकार्य कर सूचनादाता को ऑन-लाइन फार्म भरने की मंजूरी देगी। फॉर्म भरने की मंजूरी मिलने के बाद मुलाकाती फॉर्म में बंदी का नाम व पता लिखेंगे। मुलाकात करने का समय भी दर्ज किया जाएगा। मुलाकत के निर्धारित किये गए समय पर बंदी ऑन-लाइन उपलब्ध रहेगा। यदि उस समय मुलाकती उपलब्ध नहीं रहा तो मुलाकात का समय समाप्त कर दिया जाएगा। इससे जेल पर लगने वाली भीड़ बंद हो जाएगी। हालांकि यह व्यवस्था लॉकडाउन के दौरान ही जारी रहेगी। लेकिन सफल रहा तो इसे आगे भी लागू किया जा सकता है। इसकी जानकारी देते हुए जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि केसों की सुनवाई व पेशी की व्यवस्था ऑनलाइन की जा रही है। इसे देखते हुए मुलाकात की व्यवस्था भी ऑन-लाइन हो रही है। इससे बंदियों, उनके परिजनों व जेल प्रशासन को सुविधा होगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े