शकुंतलम कॉलेज की मना वार्षिकोत्सव, मेधावी को मिला सम्मान
सासाराम, निज प्रतिनिधि।ि ककिक ेिकिेकिेकि ेकि ेकि किे ेकि किे कि ेक ेिकि ेकि ेकि ेिक ेिक ेि केि कि किक ेिक ेकिे ेकिके किे िेक िके
सासाराम। कुम्हऊं रोड स्थित परिसर में शकुंतलम कॉलेज किरहिन्डी की पांचवी वर्षगांठ पर शनिवार को कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2022-2024 के प्रथम वर्ष व फाइनल ईयर के पहले, दूसरे व तीसरे स्थान हासिल करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रणविजय कुमार द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों में फाइनल ईयर में प्रथम स्थान वाले साकेत सौरभ, दूसरे स्थान वाले हर्षित कुमार व माध्वी कृति, तीसरे स्थान वाले राहुल कुमार तथा प्रथम वर्ष की क्रमश: श्वेता कुमारी, जयराब खातुन व शीतल कुमारी को मेडल व प्रशस्ति पत्र दिया गया। मुख्य अतिथि जवाहर लाल नेहरु कॉलेज डेहरी के प्राचार्य डॉ. शैलेंद्र ओझा, एचवी कॉलेज बक्सर के प्राचार्य एससी पाठक, शिक्षा विभाग के हरेराम मिश्रा, डॉ. पंकज चौधरी, डॉ. नवीन शंकर पाठक आदि थे। कुलसचिव को संस्थान सचिव अनिल कुमार सिंह ने सम्मानित किया। मुख्य अतिथियों को सुनिल कुमार, सच्चिदानंद ओझा, सीमा कुमारी, डॉ. एसके उपाध्याय, विकास कुमार तिवारी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अंकुर, अंकिता, जूही कुभारी, लव, सूरज आदि का अहम योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।