पुरानी रंजिश में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी व हिंसक झड़प में सात जख्मी
(पेज तीन) ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

करगहर, एक संवाददाता।
महादलित टोला में सोमवार को पुरानी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक संघर्ष में सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। मारपीट की घटना के दौरान दो चक्र गोलियां चलने की बात कही जा रही है। लेकिन गोलीबारी की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि विगत सात माह पूर्व दोनों पक्षों के बीच वर्चस्व और पुरानी रंजिश को लेकर हिंसक झड़प हुई थी। घटना में नौ लोग बुरी तरह जख्मी हुए थे । दोनों पक्षों की ओर से 87 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई थी । इसके बावजूद भी दोनों पक्षों के बीच तनाव में कमी नहीं आई। सोमवार को स्व. विक्रमा राम की पुत्री आशा देवी अस्पताल की ओर जा रही थी कि कुछ लोगों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। जब वे घटना की जानकारी लेने के लिए उनके यहां गए तो वे गाली गलौज व मारपीट करने लगे। घटना को लेकर दोनों पक्षों के लोग गोलबंद होने लगे व एक दूसरे पर लाठी डंडे से प्रहार करने लगे। छतों के ऊपर से भी ईंट-पत्थर चलाने लगे। इसी बीच गोलियों की तड़तड़ाहट से दोनों पक्षों के लोग सहम गए। वहीं एक पक्ष का कहना है कि दूसरा पक्ष धौंस दिखाकर उन्हें बार-बार मुकदमा में फंसाने की धमकी देकर गाली गलौज करते रहते हैं। उनके घर का एक युवक जब बाजार की ओर जा रहा था, तब दूसरे पक्ष ने मारपीट की। पूछताछ करने गए तो उन्हें गाली गलौज व केस में फंसाने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे।
थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार दास ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए। जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । बताया कि कुछ दिन पूर्व दोनों पक्षों के बीच हिंसक संघर्ष में नौ लोग जख्मी हुए थे । जिसमें 87 लोगों को नामजद किया गया है । जिनमें अधिकांश की गिरफ्तारी हुई है। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।
