फायर ब्रिगेड की गाड़ी से की गई सेनिटाइज
दावथ। एक संवाददाता से गांवों तक सड़कों-गलियों की सेनिटाइज हो रही है। जिसके तहत नगर पंचायत कोआथ के ईओ डॉ. सुजीत कुमार व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी के निर्देश पर फायर ब्रिगेड की वाहन से मुख्य सड़कों व...

दावथ। एक संवाददाता
विश्व के अधिकांश देशों में फैल चुके कोरोना वायरस से संक्रमण को ले सरकार द्वारा एहतिहात के तौर पर लगाए गए लॉकडाउन में शहर से गांवों तक सड़कों-गलियों की सेनिटाइज हो रही है। जिसके तहत नगर पंचायत कोआथ के ईओ डॉ. सुजीत कुमार व मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी के निर्देश पर फायर ब्रिगेड की वाहन से मुख्य सड़कों व वार्डों की गलियों में ब्लीचिंग पाउडर के घोल का छिड़काव हो रहा है। ईओ ने बताया कि सेनिटाइज के लिए फायर ब्रिगेड के वाहन से छिड़काव किया जा रहा है। नगर पंचायत को पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मियों सहित जागरूक लोगों का सहयोग मिल रहा है।
मुख्य पार्षद ने कहा कि सभी का प्रयास है कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाएं रखते हुए कोरोना मुक्त रखा जाए। कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। वैसे लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मौके पर अमित चौधरी, रघुनाथ सिंह, अनिल कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
