ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामरन इंडिया, फिट इंडिया का आयोजन

रन इंडिया, फिट इंडिया का आयोजन

(युवा पेज की फ्लायर) अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ

रन इंडिया, फिट इंडिया का आयोजन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सासारामMon, 13 Dec 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

डेहरी।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के पूर्व फिट इंडिया, फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसपी आशीष भारती व एसडीएम समीर कुमार सौरभ ने संयुक्त रूप से किया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फील्ड आउटरीच ब्यूरो एफओबी गया द्वारा एक भारत, श्रेष्ठ भारत पर होने वाले मुख्य कार्यक्रम के पूर्व सोमवार की सुबह फिट इंडिया, फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। यह दौड़ बीएमपी मैदान से धूप घड़ी एवं वापस बीएमपी मैदान पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान आशीष भारती एसपी रोहतास एवं समीर सौरभ एसडीएम ने हरी झंडी दिखाई। साथ ही चिकित्सा पदाधिकारी सीके आनंद एवं अन्य अधिकारी भी पूरी दौड़ में शामिल रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े