ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामपेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी के खिलाफ राजद की साइकिल रैली

पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी के खिलाफ राजद की साइकिल रैली

बिक्रमगंज। निज संवाददाता ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

पेट्रोल-डीजल में बढ़ोतरी के खिलाफ राजद की साइकिल रैली
हिन्दुस्तान टीम,सासारामSun, 05 Jul 2020 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बिक्रमगंज। निज संवाददाता

नीतीश व मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। जहां अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल-पेट्रोल के मूल्य निम्न स्तर पर है। वहीं भारत में इसके मूल उच्चतम स्तर पर है। हालत है कि जहां खेती के लिए किसानों को डीजल की जरूरत है। सरकार ने डीजल के दाम पेट्रोल से अधिक कर रखी है सरकार में किसानों का शोषण चरम स्थिति पर है। उक्त बातें काराकाट के विधायक संजय कुमार सिंह ने साइकिल मार्च में रविवार को बिक्रमगंज में कहीं। उन्होंने कहा की चीन ने जहां भारतीय क्षेत्रों में अतिक्रमण किया है। भारत की सीमा में घुस आ रहा है, नेपाल जैसे सरकार की कुव्यवस्था के चलते अपनी सीमा पर सैनिकों को लगा कर भारतीय सीमा के अनेक गांवों को कब्जे में कर रहे हैं। राजद कार्यकर्ता अलग-अलग ग्रुपों में रैली निकाली। विधायक के नेतृत्व साइकिल रैली अनुमंडल मुख्यालय के सासाराम रोड के दुर्गा स्थान स्थित अनुमंडलीय कार्यालय से शुरु हो शहर के सभी पथों में भ्रमण की। प्रदेश महासचिव डॉ. श्रीनिवास सिंह के नेतृत्व में रैली डुमरांव रोड काली स्थान से आरा रोड, नासरीगंज रोड, नटवार रोड होते प्रखंड मुख्यालय तक गयी।

साइकिल रैली में राजद नेता मुन्ना राय, नप सभापति रबनवाज राजू, उप सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता, नंदकिशोर भारती, जसीम बाबा, विनोद यादव, मोहन सिंह, भोला यादव, सरफराज वारसी, लालू यादव, मुन्ना यादव, सत्यजीत यादव, नंदजी सिंह, प्रों रामचंद्र नट, शेरा खां, गुड्डू यादव, विनोद सिंह, अजीत दास उर्फ भूतनाथ, सोनू यादव, सैफ हुसैन, असगर अली, सिंटू खान, शिब्लू खान, हैदर अली, वीर बहादुर सिंह, अंकित राज, दीपक यादव, अजीत यादव, पुर्नवासी यादव, कमलेश यादव, रमेश यादव, राजू यादव, शिवजी आदि शामिल रहे।

फोटो नंबर -15

कैप्शन-पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी के खिलाफ साइकिल रैली में विधायक व अन्य।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें