ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामपटाखा दुकानों में की छापामारी, एक दुकान सील

पटाखा दुकानों में की छापामारी, एक दुकान सील

झाबरमल गली में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने किया निरीक्षण ब ब ब ब ब ब ब ब

पटाखा दुकानों में की छापामारी, एक दुकान सील
हिन्दुस्तान टीम,सासारामThu, 05 Nov 2020 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

डेहरी। एक प्रतिनिधि

दीपावली के मद्देनजर पटाखा की बिक्री को लेकर गुरुवार को पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर की पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया। एसडीएम सुनील कुमार सिंह व एएसपी संजय कुमार ने झाबरमलगली स्थित पटाखा दुकानों का निरीक्षण करते हुए विक्रेताओं को कई निर्देश भी दिए। उन्होंने पटाखा दुकानदारों को पर्याप्त मात्रा में बालू, अग्निशामक यंत्र रखने व कोविड-19 के सभी निर्देशों का अनुपालन करने का फरमान सुनाया। इसके अलावा झाबरमलगली गली में एक अवैध पटाखा दुकान को एसडीएम के निर्देश पर सील भी किया गया।

एसडीएम ने बताया कि शहर में महज तीन पटाखा दुकानों का लाइसेंस है। उन्होंने कहा कि धनतेरस व दीपावली के दिन बाजारों व स्टेशन रोड में लगने वाली पटाखा की दुकानों को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। अवैध तरीके से पटाखे बेचने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर थानाध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता व अनेक पुलिसकर्मी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें