Preparations for Ravana Effigy Burning in Mujraadh Village Community Comes Together रावण के पुतला दहन की तैयारी जोरों पर, Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsPreparations for Ravana Effigy Burning in Mujraadh Village Community Comes Together

रावण के पुतला दहन की तैयारी जोरों पर

(पेज चार) निर्माण कर मां की पूजा की जा रही है। वहीं पुतला दहन कार्यक्रम भी किया जाता है। कमेटी अध्यक्ष लोकेश कुमार सिंह,सचिव

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामTue, 30 Sep 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
रावण के पुतला दहन की तैयारी जोरों पर

नोखा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के मुजराढ़ गांव में रावण के पुतला दहन की तैयारियों में युवा जी-जान से जुटे हैं। परिसर की बैरिकेटिंग के अलावे साफ सफाई और दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। बताया कि मुजराढ़ गांव के लोग 1982 से मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं। वहीं चार वर्ष पूर्व मानव जन कल्याण सेवा समिति का गठन कर पंडाल निर्माण कर मां की पूजा की जा रही है। वहीं पुतला दहन कार्यक्रम भी किया जाता है। कमेटी अध्यक्ष लोकेश कुमार सिंह,सचिव राहुल रंजन सिंह ने बताया कि 51 फीट ऊंचा रावण के पुतले के दहन की तैयारी हो रही है।

जिसे देखने के लिए दो अक्टूबर शाम सात बजे भारी संख्या में लोग आएंगे। नोखा व्यवसायी संघ अध्यक्ष विजय सेठ ने बताया कि पूजा कमेटी का हरसंभव सहयोग किया जाएगा। कैप्शन-10 कैप्शन- रावण का पुतला बनाते कलाकार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।