एसडीएम ने मिट्टी लदे ट्रैक्टर को किया जब्त
अकोढ़ीगोला, एक संवाददाता। र ग्रामीण व ट्रैक्टर मालिकों के बीच जमकर झड़प हुई थी। मारपीट की घटना के बाद पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों

अकोढ़ीगोला। शुक्रवार की शाम मधुराम पुर मोड़ के पास मिट्टी लदे ट्रैक्टर को एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही चालक को भी हिरासत में लिया गया है। एसडीएम ने जब्त ट्रेक्टर को जुर्माना के लिए खनन विभाग के हवाले करने का निर्दश दिया। बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम मुख्य बाजार में निकले जुलूस का जायज लेने एसडीएम व एएसपी अकोढ़ीगोला पहुंचे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर जुलूस की तरफ बढ़ रही थी। जिस पर मिट्टी लदा था। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने ट्रैक्टर को रोक लिया। ट्रैक्टर चालक ने निजी जमीन से मिट्टी लाने की बात कही।
जिस पर एसडीएम ट्रैक्टर चालक के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे, जिस स्थान से मिट्टी लाया गया था। पर वह सरकारी जमीन था। जिस पर एसडीएम ने खनन विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। विदित हो कि तीन माह पूर्व चंदा बीगहा गांव के पास मिट्टी कटाई को लेकर ग्रामीण व ट्रैक्टर मालिकों के बीच जमकर झड़प हुई थी। मारपीट की घटना के बाद पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्रवाई की थी। बावजूद मिट्टी की कटाई धड़ल्ले से जारी है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को खनन विभाग के हवाले कर दिया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




