ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामब्लैक शीशा वाले वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर

ब्लैक शीशा वाले वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर

वाहन के शीशा पर फिल्म चिपकाकर चलने वालों की खैर नहीं ब ब ब ब ब ब ब ब ब

ब्लैक शीशा वाले वाहनों पर पुलिस की पैनी नजर
हिन्दुस्तान टीम,सासारामWed, 30 Sep 2020 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सासाराम। ब्लैक शीशा लगाकर वाहन चलाने वालों की खैर नहीं है। चुनाव की बजी घंटी के बाद पुलिस की सबसे पैनी नजर ब्लैक शीशा वाले वाहनों पर है। इसे लेकर मंगलवार को एसडीओ और एएसपी की मौजूदगी में पोस्ट ऑफिस चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। बाइक सवार का हैमलेट, डीएल और मास्क की जांच की गई। जबकि चार पहिये वाहनों पर सवार लोगों का मास्क, शीशा पर ब्लैक फिल्म की जांच की गई। पुलिस ने चार पहिये वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाकर चलने वालों के फिल्म को नोच डाला। वैसे वाहन के चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया।

करीब चार घंटे तक चले वाहन जांच के दौरान दो दर्जन से अधिक चार पहिये वाहनों को पकड़कर ब्लैक फिल्म को नोंचा गया और जुर्माना भी वसूला गया। जबकि पांच दर्जन से अधिक बाइक सवार के पास हैमलेट व मास्क नहीं होने के कारण जुर्माना वसूल किया गया। एएसपी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर वाहन जांच अभियान शुरू किया गया है। गाड़ी का शीशा पारदर्शी होना चाहिए। पहले दिन चेतावनी देकर जुर्माना के साथ वाहनों को छोड़ा गया है। दुबारा पकड़ जाने पर वाहन को जब्त कर लिया जाएगा। नसं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें