क्वार्टर खाली कराने पहुंचे अधिकारी, नहीं खाली हुई कंपनी क्वार्टर
(पेज पांच) बलपूर्वक भी क्वार्टर खाली कराया जा सकता है। क्वार्टर मे रहने वाले लोगों ने खाली करने के लिए एक सप्ताह की मांग की

नौहट्टा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जपला सिमेंट फैक्ट्री के बौलिया क्वायरी के क्वार्टर को खाली कराने के लिए बड़ी संख्या मे पुलिस बल के साथ सोमवार को अधिकारी पहुंचे। प्राचीन डाकघर के पास क्वार्टर मे रहने वाले लोगों के साथ बातचीत की गयी। कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार ने कहा कि क्वार्टर खाली कराने के लिए उच्च न्यायालय का आदेश है। क्वार्टर खाली कराने के लिए कई बार वार्ता हो चुकी है। लेकिन, क्वार्टर खाली नही किया गया। बलपूर्वक भी क्वार्टर खाली कराया जा सकता है। क्वार्टर मे रहने वाले लोगों ने खाली करने के लिए एक सप्ताह की मांग की है।
हलांकि अधिकारियों ने जो क्वार्टर खाली था उसे अपने कब्जे मे ले लिया। क्वार्टर की तलाशी कर सारे सामान का लिस्ट बनाकर रख लिया गया है। सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। अधिकारियों को क्वार्टर नंबर डी तेरह मे कंपनी के कुछ दस्तावेज प्राप्त हुआ। वहीं बी 82, 83 व 95 को खाली कराकर अधिकारियो ने अपना ताला बंद कर दिया। न्यायालय से सोलह क्वार्टर को खाली कराने का आदेश अधिकारियों को है। क्वार्टर खाली कराने के लिए अधिकारियो ने कइ बार क्वार्टर में रहने वाले लोगों से वार्ता की। लेकिन, पूरी सफलता नही मिली। बता दें कि उच्च न्यायालय द्वारा कंपनी की जमीन निलामी की गयी थी। लिक्विडेटर द्वारा अप्रैल 2024 मे हैंडओवर किया गया था। लेकिन, विवाद चलते रहा। मजदूर अपनी बकाया मजदूरी भुगतान पर अड़े थे। अधिकारी उसकी प्रक्रिया करने की बात कह रहे हैं। मौके पर नौहट्टा सीओ हिंदुजा भारती, रोहतास सीओ सुश्री सुशी, जेएसएस दुर्गेश कुमार, बीपीआरओ अमनदीप भाटिया, इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार दास, नौहट्टा थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, रोहतास प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीकांत पासवान आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




