ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामलूट कांड में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

लूट कांड में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

सूर्यपुरा। एक संवाददाता ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि ि

लूट कांड में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा
हिन्दुस्तान टीम,सासारामFri, 21 Aug 2020 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सूर्यपुरा। एक संवाददाता

सूर्यपुरा पुलिस ने नाटकीय ढंग से लूट कांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बिक्रमगंज थाना अंतर्गत घुसिया कला गांव निवासी प्रशांत कुमार जो आरबीएल में जीएलओ के पद पर कार्यरत हैं। जो सूर्यपुरा थाना अंतर्गत अगरेड खुर्द गांव से समूह का मीटिंग कर नहर के रास्ते अपने कार्यालय बिक्रमगंज लौट रहा था। इसी बीच अगरेड खुर्द एव खड़ूआ गांव के समीप नहर पर सफेद रंग के अपाची बाइक से तीन की संख्या में आये अपराधियो ने हथियार का भय दिखाकर नगद 15000 रुपये के अलावा मोबाइल, टैब बायोमैट्रिक सिस्टम, पेय स्लिप मशीन आदि लूट कर ले भागे। घटना की सूचना प्रशांत द्वारा पुलिस को देकर अज्ञात अपराधियो के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जगह-जगह सिविल में तैनात हो थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस ने खड़ूआ गांव के समीप नहर के रास्ते से दो युवकों को एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों युवक शराब के नशे में धुत थे। गिरफ्तार युवक छोटे चौबे लाला मोहल्ला बिक्रमगंज तथा दूसरा दिनेश कुमार पांडेय जो नटवार थाना के मिल्की मुसवत के रहने वाला बताया जाता है। जिसे लूट कांड में शामिल होने की बात बताई जा रही है।

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से मोटरसाइकिल के अलावा तीन हजार रुपया एव दो मोबाइल भी जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों के विरुद्ध मद्य निषेद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें