42 ग्राम हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार
शिवसागर, एक संववाददाता। प्राप्त हुई। जिनपर उनकी जांच की गई। उनके पास से 42 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। बताया कि गिरफ्तार आरोपित रितिक

शिवसागर। थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर शनिवार सुबह घोरघट से पुलिस ने हेरोइन के साथ दो युवकों को गिरफ्तार की है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि घोरघट के समीप एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों के संदिग्ध गतिविधियों की सूचना प्राप्त हुई। जिनपर उनकी जांच की गई। उनके पास से 42 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया। बताया कि गिरफ्तार आरोपित रितिक कुमार व विशाल कुमार डेहरी के बारह पत्थर के रहने वाले हैं। हेरोइन को मोहनियां से खरीद कर डेहरी बेचने के लिए ले जा रहे थे। बताया कि दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। इनके पास से दो मोबाइल भी बरामद किया गया है।
इनके मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है। बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




