ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामआग पर काबू पाने के लिए श्वसन यंत्र के साथ कर्मी प्रतिनियुक्त

आग पर काबू पाने के लिए श्वसन यंत्र के साथ कर्मी प्रतिनियुक्त

धधकती आग व धुएं के बीच भी आग पर काबू पा सकेंगें कर्मी िक के ेिेक िकेि ेककि ेकि ेकि ेि ेकि ेक किेि केि केि केिक ेकि ेिेक िक ेिे...

आग पर काबू पाने के लिए श्वसन यंत्र के साथ कर्मी प्रतिनियुक्त
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सासारामSun, 22 Oct 2023 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।
जिले में दुर्गा पूजा के दौरान अगलगी की घटना होने पर धुएं के बीच आग पर काबू पाने को लेकर अग्निकर्मियों को श्वसन यंत्र के साथ पूजा पंडालों में प्रतिनिुयक्त किया गया है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी रितेश पांडेय ने बताया कि श्वसन यंत्र के माध्यम से अग्नि कर्मी अगलगी की घटना के दौरान धधकती आग व धुएं के कोहरे में भी आग पर काबू पाने का प्रयास कर सकेंगे। आग लगने के दौरान धुएं में सांस लेने में परेशानी होती है। जिसे देखते हुए अग्निकर्मियों की प्रतिनिुयक्ति श्वसन यंत्र के साथ की गई है। ताकि आगलगी की घटना होने पर धूएं के बीच भी आसानी से अपना काम कर सकें।

बताया कि सासाराम के दुर्गा मंदिर फजलगंज व सूर्य मंदिर बेदा में अग्नि कर्मी शंकर चौधरी, राहुल कुमार, प्रवीन कुमार व अताबुल अली की प्रतिनियुक्ति श्वसन यंत्र के साथ की गई है। डेहरी के अंबेडकर चौक व स्टेशन चौक काली मंदिर के पास चंदन कुमार, विमल कुमार, सिकंदर दास व आसिफ रजा खां की प्रतिनियुक्ति की गई है। जबकि बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय व काली स्थान में सतीश कुमार, देवेंद्र कुमार, सुनील कुमार, राजू कुमार, कनक कुमार, सचिंद्र पासवान व कृष्ण मोहन कुमार की प्रतिनियुक्ति की गई है।

पदाधकारी ने किया पूजा पंडालों का दौरा

जिला अग्निशन पदाधिकारी ने जिले की विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अग्नि सुरक्षा का जायजा लिया। साथ ही जहां भी अग्नि सुरक्षा में खामियां थी, उसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। बताया कि अग्निकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य में लगे हुए हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ी की भी तैनाती है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें