ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सासारामधवई गांव में पहुंचे व्यक्ति ने खुद को बताया कोरोना पीड़ित

धवई गांव में पहुंचे व्यक्ति ने खुद को बताया कोरोना पीड़ित

सूर्यपुरा। एक संवाददाता ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब ब

धवई गांव में पहुंचे व्यक्ति ने खुद को बताया कोरोना पीड़ित
हिन्दुस्तान टीम,सासारामFri, 03 Apr 2020 03:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सूर्यपुरा। एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के धवई गांव में संध्या पहर एक अनजाने व्यक्ति के आने तथा खुद को कोरोना से पीड़ित होने की बात बताए जाने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। लोग अपने घरों में लॉकडाउन हो गए। इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शशिकांत शेखर, स्वास्थ्य प्रबंधक ब्रजेश कुमार पूरे दल बल के साथ उक्त गांव पहुंचे। काफी देर तक पुलिस एव चिकित्सक आये हुए अनजाना व्यक्ति से पूछताछ किया। पूछताछ के बाद चिकित्सको ने उक्त व्यक्ति के विक्षिप्त होने की बात बताया गया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों को अफवाह से बचने, अफवाह न फैलाने तथा किसी भी अनजान व्यक्ति की पूरी तरह से पड़ताल करने के बाद ही कोई कदम उठाए। गलत अफवाह फैलाने वाले पर कार्रवाई हो सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें