बीआरसी में प्रारम्भ हुआ गैर आवासीय विशेष प्रशिक्षण
(युवा पेज) इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ इ

नौहट्टा। स्थानीय बीआरसी भवन में चार दिवसीय गैर आवसीय विशेष प्रशिक्षण सोमवार से बीईओ गौरीशंकर सिंह के देख रेख मे शुरू हुआ। बीईओ व सहायक लेखापाल सुभाष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण का उद्घाटन किया। बीईओ ने कहा कि विद्यालय के पोषक क्षेत्र के वैसे बच्चे जिनका उम्र 6 से 14 वर्ष के बीच है व अनामांकित हैं उन्हे विद्यालय से जोड़ना है।
उन्होंने बताया कि प्रखंड के 83 विद्यालय में से 51 विद्यालय विद्यालय के पोषक क्षेत्र में 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चे क्षीजित व अनामांकित पाए गए हैं। यहां प्रशिक्षण में सभी 51 विद्यालय के शिक्षक या शिक्षिका जो नामित हैं प्रशिक्षण प्राप्त कर बच्चो को 6 माह में व अनामांकित बच्चो को 9 माह में वर्ग योग्य बनाने का काम करेंगे। मौके पर प्रशिक्षक राजबली सिंह, शाहबाज आलम समेत अन्य प्रतिभागी मौजूद थे।
