Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsJD U Youth Dialogue Program Held in Sasaram with Key Leaders
सीएम द्वारा युवाओं के लिए किये गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं: नीतीश

सीएम द्वारा युवाओं के लिए किये गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं: नीतीश

संक्षेप: सासाराम में पटेल धर्मशाला में रविवार को जदयू का युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, प्रदेश नेत्री सविता नटराज, जिला पार्षद सुप्रिया रानी, नीलम पटेल और...

Sun, 7 Sep 2025 07:20 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सासाराम
share Share
Follow Us on

सासाराम, नगर संवाददाता। जिला मुख्यालय स्थित पटेल धर्मशाला में रविवार को जदयू का युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, प्रदेश नेत्री सह पूर्व सदस्य महिला आयोग सविता नटराज, जिला पार्षद शिवसागर सुप्रिया रानी, जिला पार्षद कोचस नीलम पटेल, जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, युवा जदयू पटना प्रमंडल प्रभारी रिंकल पटेल आदि थे। अध्यक्षता युवा जदयू जिलाध्यक्ष अभिषेक पटेल ने की।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।