तीन परीक्षा केंद्रों पर आज से शुरू हुई आईटीआई की परीक्षा
(युवा पेज) अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ अ

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सासारामMon, 13 Dec 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें
दिनारा। सोमवार से अखिल भारतीय व्यवसायिक परीक्षा (वार्षिक) प्रखंड के तीन आईटीआई केन्द्रो श्रीरामजी प्राइवेट आईटीआई अकोढा, पीएच प्राइवेट आईटीआई व एचपी प्राइवेट आईटीआई दिनारा में शुरू की गई। यह परीक्षा 17 दिसंबर तक चलेगा। परीक्षा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए तीनो केंद्रो पर वीक्षण कार्य के लिए कुल 14 शिक्षको की प्रतिनियुक्ति की गई है। पहले दिन सभी छात्रों की इंजिनियरिंग ड्राईंग पेपर की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर तीनो केंद्रो पर काफी चुस्त व्यवस्था की गई थी।
