बीस सूत्री सदस्यों ने की अस्पताल की औचक जांच
नोखा, एक संवाददाता। के इलाज में तत्पर होने की बातें सामने आई। बताया कि महिला चिकित्सक की कमी को लेकर विभीगीय मंत्री मंगल पांडेय

नोखा, एक संवाददाता। बीस सूत्री सदस्यों ने गुरूवार की सुबह सीएचस की जांच कर मरीजों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। अध्यक्ष रूपेश चंद्रवंशी ने बताया कि अस्पताल की सफाई, दवा और मरीजों के साथ कर्मियों द्वारा किए जाने वाले व्यवहार के बारे में पता लगाया गया। स्टाक पंजी के अनुसार दवा उपलब्ध थी। सफाई भी ठीक ढंग से की जा रही थी। 24 घंटे चिकित्सकों के मरीजों के इलाज में तत्पर होने की बातें सामने आई। बताया कि महिला चिकित्सक की कमी को लेकर विभीगीय मंत्री मंगल पांडेय को अवगत कराएंगे। मौके पर उपाध्यक्ष मनोज चंदेल,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य रमेश शर्मा,रालोसपा के विंदेलाल कुशवाहा,मनोज गुप्ता आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।