
तीन दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन
संक्षेप: बिहार शिक्षा परियोजना के अंतर्गत धनगाई के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में तीन दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन हुआ। इसमें शिक्षकों को समावेशी शिक्षा की जानकारी दी गई। समापन पर प्रधानाध्यापक...
सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत समावेशी शिक्षा द्वारा उर्दू प्राथमिक विद्यालय धनगाई में आयोजित तीन दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। जिसमें प्रधानाध्यापकों व नामित शिक्षकों को समावेशी शिक्षा के बारीकियों के बारे में बताया गया। ताकि शिक्षक विद्यालयों में उसका उपयोग कर सकें। समापन पर उर्दू प्राथमिक विद्यालय धनगाई के प्रभारी प्रधानाध्यापक वशिष्ठ दूबे ने आरपी अभिषेक रंजन तिवारी व सत्येन्द्र मिश्रा को सम्मानित किया। प्रशिक्षण में मूक-बधिर, दृष्टिबाधित व अन्य दिव्यांगता के बारे में बताया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम की जानकारी दी गई। मूक-बधिर दिव्यांग बच्चा आशुतोष कुमार सिंह द्वारा प्रायोगिक तौर पर मूक-बधिर बच्चे के हाव भाव की गतिविधि और आने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया।

जिस पर उक्त बच्चे को डायरी, कलम व अन्य सामान देकर प्रोत्साहित किया गया। मौके पर आशीष पाठक, मुस्तफा आलम आदि उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




